अगर आप के अंदर कलात्मकता और रचनात्मकता है और आप घर, कॉर्पोरेट हाउस या किसी ओर सजावट में एक अलग नजरिया रखते हैं तो इंटीरियर डिजाइनर बनकर अपने भविष्य को रोशन कर सकते हैं।
इंटीरियर डिजाइनिंग ऐसा करियर क्षेत्र है जिसमें आपके लिए देश में ही नहीं विदेश में भी करियर अवसर रहते हैं। दिनोदिन आधुनिक होते समाज में इंटीरियर डिजाइनर्स की मांग काफी बढ़ गई है।
12वीं पास करने के बाद आप इंटीरियर डिजाइनर का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स 1 से 3 साल का हो सकता है। आर्ट्स विषय के विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
इसके अंतर्गत आप ऑफिस डिजाइनिंग, बिजनेस डिजाइनिंग, किचन डिजाइनिंग, रूम्स डिजाइनिंग में विशेषज्ञता भी हासिल कर सकते हैं। बदलते ट्रेंड को समझना जरूरी है। इंटीरियर डिजाइन को निजी व्यवसाय के रूप में भी अपना सकते हैं।
इंटीरियर डिजाइन के डिप्लोमा या डिग्री कोर्स आप निम्न संस्थानों से कर सकते हैं-
- जेडी आईवीएस। - एनआईएफडी। - लिजा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन। - इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी। - ड्रिमजोन कैड सेंटर।
इसके अलावा आईटीआई और पॉलिटेक्निक से भी यह कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है।