एपेक्स अकेडमी भारत में फोटोग्राफी शिक्षा को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पित है। 60 बसंत लोक वसंत विहार कम्युनिटी सेंटर, प्रिया सिनेमा कॉम्प्लेक्स के समीप, नई दिल्ली स्थित एपेक्स की शुरुआत एक लाभ निरपेक्ष सोसायटी जेएसआईईआर द्वारा किया गया था।
इसे फ्यूजी फिल्म्स के थोक विपणनकर्ता जिंदल फोटो फिल्म द्वारा सहायता प्रदान की गई है। साथ ही देश के ख्याति प्राप्त प्रोफेशनल फोटोग्राफर अपने अनुभव तथा ज्ञान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। यही कारण है कि इस संस्था ने भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फोटोग्राफी शिक्षा में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है।
पेशेवर और शौकिया फोटोग्राफरों का संगम एपेक्स ने प्रेक्टिस कर रहे सभी प्रोफेशनल अमेच्योर और एडवांस्ड लर्नर के साथ-साथ शौकिया और सीखने वाले फोटोग्राफरों को एक साथ एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। यदि संक्षिप्त में कहा जाए तो एपेक्स एक आंदोलन है तथा एक क्रांति है जहाँ रक्तहीन विद्रोह के माध्यम से नेतृत्व की संरचना की जाती है। यहाँ ऐसा हुनर तैयार किया जाता है जो फोटोग्राफी कला और विज्ञान का उपयोग करते हुए एक इतिहास रचे।
एपेक्स अकेडमी भारत में फोटोग्राफी शिक्षा को आगे बढ़ाने के प्रति समर्पित है। 60 बसंत लोक वसंतविहार कम्युनिटी सेंटर, प्रिया सिनेमा कॉम्प्लेक्स के समीप, नई दिल्ली स्थित एपेक्स की शुरुआत एक लाभ निरपेक्ष सोसायटी जेएसआईईआर द्वारा किया गया था।
एपेक्स का लक्ष्य युवाओं को लक्षित एपेक्स का उद्देश्य प्रशिक्षण, शिक्षण और अनुभव के माध्यम से फोटोग्राफी की नई विधाओं को प्रचलित कर उसके अनुरूप प्रोफेशनल तैयार करना है। इसमें इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में क्या बदलाव हो रहे हैं तथा किस तरह की तकनीक अपनाई जा रही है। इसीलिए एपेक्स में परंपरागत तरीकों के साथ-साथ फोटोग्राफी की नई तकनीक जैसे इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल फोटोग्राफी को बराबर महत्व दिया जा रहा है।
एपेक्स की पढ़ाई और पाठ्यक्रम फोटोग्राफी की दुनिया में एपेक्स को एक ऐसे संस्थान के रूप में पहचाना जाता है जो विशिष्ट चुनौतियों को पहचान कर ऐसा पाठ्यक्रम विकसित करता है जिनका परिवर्तनशील समय के साथ व्यावसायिक संबंध रहता है तथा जो उनके लिए अवसर प्रदान करता है, जो इस क्षेत्र में अध्ययन करना चाहते हैं। इसका लक्ष्य ऐसा शैक्षणिक वातावरण तैयार करना है जो भविष्य के फोटोग्राफर/ इमेज मेकर के लिए अत्यधिक उत्साहवर्धक हो। यही कारण है कि एपेक्स में छात्रों को एनालॉग से डिजिटल के रूपांतरण के पाठ पढ़ाए जाते हैं।
संस्थान पुरानी परंपरा तथा मूल्यों को अक्षुण्ण रखते हुए नई प्रौद्योगिकी को अपनाता है। एपेक्स पर छात्रों को केवल छवियों को कैद करना ही नहीं सिखाया जाता है बल्कि छवि निर्माण करने के गुर भी बताए जाते हैं। इसका आधार खोज और सृजन है। पठन के दौरान यहाँ क्लास रूम, टीचिंग प्रेक्टिल डार्क रूम, एक्सपीरियंस लाइव प्रोजेक्ट के माध्यम से फोटोग्राफी को कलात्मक दृष्णिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके कार्यक्रम वैज्ञानिक अनुसंधानों पर आधारित हैं जो प्रेक्टिस कर रहे पेशेवर फोटोग्राफर से लेकर शौकिया फोटोग्राफर, छात्रों सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
एपेक्स के पाठ्यक्रम * प्रोफेशनल फोटोग्राफी में एक वर्षीय डिप्लोमा कक्षाएँ : सप्ताह में 5 दिन, किसके लिए : शुरुआती फोटोग्राफर, शौकिया फोटोग्राफर जो पेशेवर फोटोग्राफर बनना चाहते हैं। पात्रता : 10+2, आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मई 08, फीस : 1,20,000 कोर्स आरंभ होने की तिथि : 15 जुलाई 08
* फोटोग्राफी में छः माह का सर्टिफिकेट क्लास : सप्ताह में 5 दिन, किसके लिए उपयोगी : शुरुआती, शौकिया, फोटोग्राफर जो कम से कम एक वर्ष से प्रेक्टिस कर रहे हैं तथा पेशेवर रूप से फोटोग्राफी करना चाहते हैं। पात्रता : 10+2, फीस : 60,000 रु.