क्या सही राह पर है आपका कॅरियर?

NDND
क्या आप उन लोगों में से हैं, जो यह सोचकर परेशान होते है कि उनका कॅरियर सही राह पर है या नहीं? कॅरियर की राह में आप सही कदम उठा रहे हैं या नहीं?

आपकी इस उलझन का हल ढूँढने में हम आपकी मदद करेंगे। नीचे दी गई प्रश्नावली आपको यह जानने में मदद करेगी कि आपकी गाड़ी पटरी पर चल रही है या नहीं। हाँ या ना में इन प्रश्नों के जवाब दें और जानें कि किस राह में दौड़ रहा है आपका कॅरियर...

*नया कॅरियर तलाशने से पहले मैं आगे देखना चाहूँगा।

* मैं अपने कॅरियर के बारे में सकारात्मक सोचूँगा।

* मैंने अपने कनिष्ठ सहयोगी को परामर्श दिया है या देना चाहूँगा।

* मुझे ले-ऑफ या नौकरी से निकाले जाने का भय नहीं है, क्योंकि मुझे अपनी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है।

* मैं जानता हूँ कि बेहतर कॅरियर पाने के लिए मुझे अपने आपको किसी तरह पेश करना चाहिए।

* लोग मुझसे सलाह माँगते रहते हैं।

* मैंने अपने जीवन में खेल और कॅरियर के बीच अच्छा तालमेल बैठाया हुआ है।

* अगला कॅरियर चुनने में मेरे लिए पैसा ज्यादा अहम नहीं होगा।

* मुझे अपने सहयोगियों के साथ काम करने में आनंद मिलता है और मैं उनसे सीखता रहता हूँ।

* मैं पेशेवर हूँ तथा मेरे पास प्रोफेशनल लोगों का नेटवर्क है, जो मेरी सलाह लेकर प्रोत्साहित होते हैं।

* मुझे नए-नए कॅरियर के प्रति रोमांच हैं, क्योंकि वे मुझे रचनात्मक रूप से बाँधे रखते हैं।

* यदि करियर के दौरान मुझे कोई झटका लगता है तो मैं शीघ्र ही इससे उबर भी जाता हूँ, क्योंकि मेरे पास असीम ऊर्जा तथा आत्मविश्वास का भंडार है।

* मैं स्वप्रेरित हूँ।

* मेरे पास एक अच्छा और आकर्षक रिज्यूम है।

* भविष्य की संभावनाओं के बारे में सकारात्मक हूँ।

* मैं जानता हूँ कि पाँच साल बाद मैं कहाँ होऊँगा।

* मैं जानता हूँ कि एक साल बाद मैं कहाँ होऊँगा।

* मुझे अपने काम का अच्छा वेतन मिल रहा है।

* मैं अपने बॉस का सम्मान करता हूँ।

* मेरे सहयोगी चाहे जैसे भी हों, मैं उनसे उच्चतम काम लेने में सक्षम हूँ।

* मुझे दफ्तर की राजनीति से निपटते आता है।

* मैंने सभी तरह के काम का प्रशिक्षण लिया है।

* मेरे बॉस का रुख सकारात्मक है, उन्होंने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया है।

* मैं एक निष्ठावान कंपनी में काम कर रहा हूँ।

* मैं अपने को अपडेट रखने के लिए सेमिनार तथा बैठकों में भाग लेता रहता हूँ।

मूल्यांकन

* प्रत्येक हाँ के लिए 1 अंक लीजिए तथा ना के लिए 0 लेकर कुल प्राप्त अंकों का योग लगाकर देखिए कि क्या कहते हैं आपके प्राप्तांक।

* 20-25 बधाई, आपका करियर सही राह पर चल रहा है। आप आगे जो भी कदम उठाएँगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।

* 16-20 आपका करियर अच्छा है। यदि आप थोड़ा और सकारात्मक बनें तथा अपने आत्मविश्वास को और बढ़ाते हैं तो आप और भी आगे जा सकते हैं।

* 11-15 आपका करियर ठीक-ठाक चल रहा है, समय के साथ आपको बदलना होगा। ठहराव आपके लिए अच्छा नहीं है।

* 6-10 करियर की गाड़ी पटरी पर नहीं है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। बेहतर होगा अच्छे समय का इंतजार कर सही निर्णय और उचित परामर्श के बाद अगला कदम उठाएँ।

* 0-5 अब आपसे क्या कहें? आपका करियर खतरे में है लेकिन हार न मानें क्योंकि संघर्ष से प्राप्त परिणाम का फल मीठा होता है।

स्रोत : नईदुनिया अवसर

वेबदुनिया पर पढ़ें