परीक्षा के भारी तनाव के बाद अब स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। छुट्टियों के लिए सबकी अलग-अलग प्रोग्राम हैं। इन छुट्टियों में क्यों न ऐसी एक्टीविटीज़ की जाए जो हमारी करियर की राह आसान करे। इन छुट्टियों में आप अपनी हॉबी को पूरा कर सकते हैं।
अगर आप स्कूल स्टूडेंट हैं तो आगे की क्लास की बुक्स को पढ़कर उसकी तैयारियां करें। अंग्रेजी आज की जरूरत है। अंग्रेजी की क्लास ज्वाइन कर अपनी अंग्रेजी को मजबूत बनाएं। खेल गतिविधियों में भाग लें ताकि आपका शरीर को स्वस्थ रखें।
इसके अलावा गर्मियों में लगने वाले समर कैम्पस में भी हिस्सा ले सकते हैं। समर कैम्प में कई एक्टीविटीस होती है जैसे कई प्रकार के खेल, रचानात्मक गतिविधियां, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं जो बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास में सहयोगी होती हैं।
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स हैं तो अपनी पब्लिक रिलेशन स्किल को बढ़ाने के लिए कहीं पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। इससे आपको अपना जेब खर्च भी मिलेगा और अनुभव मिलेगा वह अलग। कौन से क्षेत्रों में जॉब्स की अधिक संभावनाएं हैं, उनका पता आप इन छुट्टियों में लगाइए और अपने भविष्य की तैयारी कीजिए।