कॉलेज समय के दौरान हर स्टूडेंट एक्स्ट्रा पैसे कमाने की तलाश में होता है। साथ ही कॉलेज के समय फ्रेशर होने के कारण स्टूडेंट एक्सपीरियंस भी gain करना चाहता है। पर कॉलेज की पढाई के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब करना थोडा मुश्किल होता है। कई कॉलेज स्टूडेंट को ग्रेजुएशन के समय जॉब करने की परमिशन भी नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं जिसमे आपको पैसे के साथ एक्सपीरियंस भी gain करने का मौका मिलेगा। फ्रीलांसिंग करने के लिए linkedin प्लेटफार्म काफी बेहतर है जिसमे आप अपनी फील्ड के अनुसार कई लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ फ्रीलांसिंग आईडिया जो आप अपने कॉलेज के समय कर सकते हैं।
1. ऑनलाइन मार्केट: आज के समय में ऑनलाइन मार्केट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऑनलाइन मार्केट किसी वेबसाइट, प्रोडक्ट या सर्विस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन करते हैं। ऑनलाइन मर्केटर का काम सोशल मीडिया और वेबसाइट पर ट्रैफिक और इंगेजमेंट बढ़ाने का होता है। अगर आप मार्केटिंग स्टूडेंट हैं तो आपके लिए यह फ्रीलांसिंग अच्छा विकल्प है। साथ ही किसी भी फील्ड का स्टूडेंट इस काम को कर सकता है।
3. ग्राफिक डिज़ाइनर: अगर आप फोटोशोप या canva जैसे फोटो एडिटिंग टूल को अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं तो आप ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट में meme या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए फोटो एडिट का काम दिया जाता है। आप इस काम को करते हुए अपनी स्किल को और बेहतर कर सकते हैं।
4. विडियो एडिटिंग: आज के समय में अधिकतर लोग शोर्ट विडियो देखना पसंद करते हैं। साथ ही शोर्ट विडियो फ्रीलांसर की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। आप सिर्फ अपने मोबाइल से inshort या canva जैसी एप से शोर्ट विडियो एडिट कर सकते हैं जो की बिलकुल फ्री है। विडियो एडिटिंग में आपको टारगेट के अनुसार वीडियो एडिट करने के लिए दी जा सकती है।