भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

WD Feature Desk

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (14:14 IST)
YouTube and NPTEL partnership: भारत में शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए गूगल ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा सामग्री प्रदान करना है। आइये जानें, गूगल और NPTEL की साझेदारी कैसे IIT प्रमाणित कोर्स तक पहुंच आसान बना रही है।

 
यूट्यूब पर 29 भाषाओं में शिक्षा सामग्री होगी उपलब्ध
इस पहल के तहत, NCERT आने वाले महीनों में यूट्यूब पर कई चैनल लॉन्च करेगा। ये चैनल कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को कवर करेंगे और भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language) सहित 29 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

मुख्य विशेषताएं:

 
NPTEL और गूगल की साझेदारी: प्रमाणित कोर्सेस का फायदा
गूगल ने नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी हाथ मिलाया है। इसका उद्देश्य यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को प्रमाणित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराना है।

NPTEL-स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं:
गूगल के लर्निंग प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर जोनाथन कैट्ज़मैन ने कहा, “यूट्यूब भारत में शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने में मदद कर सकता है। AI और अन्य तकनीकों का उपयोग छात्रों के अनुभव को बेहतर बनाएगा।”

AI और गूगल नॉलेज ग्राफ का उपयोग
गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से वीडियो में उपयोग किए गए कॉन्सेप्ट्स की पहचान करेगा। इसके जरिए छात्रों को उन कॉन्सेप्ट्स के लिए डेफिनेशन, इमेज और अन्य संबंधित जानकारी तुरंत मिलेगी।
ALSO READ: Year Ender 2024: इस साल इंस्टाग्राम पर छाई रहीं भारत की ये जगहें, अयोध्या की reel रही No. 1
 
गूगल और NCERT की साझेदारी का प्रभाव
इस साझेदारी का लक्ष्य पूरे भारत में शिक्षा को सुलभ बनाना और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदान करना है। यूट्यूब पर उपलब्ध इन चैनलों और पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को उनकी पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी।
यह पहल भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे छात्रों को पढ़ाई का एक बेहतर और आधुनिक अनुभव मिलेगा।




वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी