Aries zodiac sign Mesh Rashi bhavishyafal 2025 : यदि आपका जन्म 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मेष है। चंद्र कुंडली के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर अ, आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो है तो आपकी राशि मेष है। दोनों के ही अनुसार कैसा रहेगा वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का हाल जानिए विस्तार से। 29 मार्च के बाद आप पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होने वाली है। इसके बाद मिथुन राशि में बृहस्पति का गोचर होगा। वर्ष के मध्य तक समय अच्छा है इसके बाद उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। पढ़ाई में अच्छी सफलता मिलेगी। व्यापार और नौकरी में उन्नति होगी। लव लाइफ औसत रहेगी। जीवनसाथी के साथ सामंजस्यता बनाकर रखें। शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें। लकी वार मंगलवार और कलर नारंगी रंग है। इसी के साथ ही ऊँ हनुमते नमः: मंत्र का जाप शनि से आपको बचाकर रखेंगे। अब जानते है वार्षिक राशिफल विस्तार से।
वर्ष 2025 मेष राशि वालों का करियर और पेशा| Aries job and business Prediction for 2025:
29 मार्च 2025 तक नौकरी के हालात बेहतर रहेंगे। शनि की साढ़ेसाती के कारण सतर्क रहना होगा। यदि आप छाया दान करते और हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो नौकरी में आपका सितारा बुलंदी पर चमकेगा। कुल मिलाकर नौकरी में आप सफल ही होंगे क्योंकि आपकी राशि मंगल की राशि है। कारोबार की बात करते हैं तो वर्ष 2025 में बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की चाल के चलते व्यापार में यह वर्ष मिले जुले परिणाम देगा। आपको कड़ी मेहनत करना होगी और लेन-देन में सतर्कता रखना होगी। क्योंकि शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण में आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है। हालांकि आपकी मंगल की राशि होने के कारण यदि आप सभी चीजों से पार पा लेंगे। कुल मिलाकर आपका करियर और पेशा बेहतर रहेगा।
वर्ष 2025 मेष राशि वालों का एजुकेशन | Aries Education Prediction 2025:
शनि और राहु के कारण आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी लेकिन गुरु के अतिचारी होने के कारण आपके एजुकेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। बेहतर होगा कि आप 14 मई 2025 तक अपनी पढ़ाई और करियर संबंधी कार्यो में जरा भी लापरवाही न रखें। हालांकि 14 मई तक बृहस्पति की स्थिति अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में पढ़ाई का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा। पढ़ाई के लिए बाहर भी जाना पढ़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आप तब सफल हो सकते हैं जबकि आप कड़ी मेहनत के साथ ही गुरुवार के उपाय करते हैं। आपको उत्तर या नैऋत्य दिशा में बैठकर पढ़ाई करना चाहिए। इससे सफलता के चांस बढ़ जाएंगे।