जहाँ नहीं है प्रबंधन का बेरियर

ND
कुछ लोग एमबीए को भले ही 'मनी वूस्ट एश्योर्ड' अर्थात्‌ सुनिश्चित आय वृद्धि का प्रतीक मानें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एमबीए की डिग्री को बैसाखी भी मानते हैं। वे यह भी दावा करते हैं कि चमकदार करियर की श्रृंखला में कुछ ऐसे अनूठे करियर क्षेत्र भी हैं जो एमबीए के मोहताज नहीं हैं। प्रस्तुत है पाँच ऐसे हॉट करियर की जानकारी जिनमें राह बनाने के लिए एमबीए की दरकार नहीं है-

विज्ञाप
विज्ञापन अर्थात एडवरटाइजिंग का करियर सदाबहार है। 'जो दिखता है, बिकता है' के सिद्धांत के आधार विज्ञापन का क्षेत्र एक कमाऊ करियर बन गया है। एडवरटाइजिंग सेल्स एजेंट एड एजेंसियों के लिए काम करते हैं। वे कॉर्पोरेट जगत के लिए प्रचार अभियान चलाते हैं। जब विज्ञापन के बिना जीवन का कोई भी क्षेत्र आगे नहीं बढ़ सकता तो करियर का क्षेत्र कैसे अछूता रह सकता है। यह ऐसा क्षेत्र है जो प्रबंधन की उपाधि के बगैर अपनी चमक बिखेर रहा है।

इवेंट प्लानिं
यदि आपके पास संगठनात्मक कौशल और आकर्षक व्यक्तित्व है तो आपको एमबीए की पढ़ाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप अपनी प्रतिभा कौशल से कॉर्पोरेट रिसेप्शन, विवाह समारोह और तरह-तरह के आयोजनों को सफल इवेंट बनाकर लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए कई रातों और छुट्टियों के दिन काम करने की आवश्यकता होती है।
  कुछ लोग एमबीए को भले ही 'मनी वूस्ट एश्योर्ड' अर्थात्‌ सुनिश्चित आय वृद्धि का प्रतीक मानें, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एमबीए की डिग्री को बैसाखी भी मानते हैं। वे यह भी दावा करते हैं कि चमकदार करियर की श्रृंखला में कुछ ऐसे अनूठे करियर क्षेत्र भी हैं।      


लेकिन यह मेहनत जाया नहीं जाती है, क्योंकि इससे मिलने वाला पारिश्रमिक इतना शानदार होता है कि इवेंट प्लानिंग से जुड़े लोगों की जेबें हमेशा भरी होती हैं और मजे की बात तो यह है किएमबीए की पढ़ाई के बिना इवेंट प्लानिंग करने वालों के अधीन काम करने वाले इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोग प्रबंधन की उपाधि वाले होते हैं।

जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस)
यदि आप में लोगों से घुलने-मिलने और उन्हें जोड़ने की कला है तो आप एमबीए की डिग्री लिए बिना पब्लिक रिलेशंस का आकर्षक करियर चुन सकते हैं। इनका कार्य प्रेस विज्ञप्तियाँ तैयार करना या अपने संस्थान और उसके उत्पाद के लिए कवरेज करना है। सृजनशील और परिचय में माहिर लोग पीआर बनकर लोकप्रियता के साथ-साथ चमकदार करियर बना सकते हैं।

यह बात अलग है कि काम के दौरान कई बार उन्हें देर रात तक या समय-असमय काम करना पड़ता है और किए गए अधिक काम का पैसा भी नहीं मिलता है। फिर भी इनके संपर्क सूत्र इतनेविकसित हो जाते हैं कि वे मुश्किल से मुश्किल काम चुटकी बजाते हल करवा लेते हैं। सफल पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर के जलवे एमबीए डिग्री धारी से ज्यादा हों तो कोई आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए।

वेब डिजाइनर
यदि किसी से पूछा जाए कि प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी में से कौन सा क्षेत्र ज्यादा चर्चित है तो शायद यह उसके लिए यक्ष प्रश्न बन जाएगा। लेकिन हकीकत यह है कि प्रबंधन वालों को अपना काम चलाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट का सहारा लेना ही पड़ता है, जबकि वेब डिजाइनर के लिए यह जरूरी नहीं है कि वे एमबीए की डिग्री प्राप्त करें। आज प्रशिक्षित वेब डिजाइनर की भारी माँग है।

एसईओ प्रोफेशनल्स
सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन या एसईओ अत्यधिक नया करियर निर्माण क्षेत्र है जिसमें किसी भी तरह की उपाधि के बजाए सिद्ध अनुभव को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। वास्तव में देखा जाए तो वेबसाइट डेवलपमेंट, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशंस सर्विस के बारे में परामर्श प्रदान करता है। एक तरह से वह मार्केटिंग के महारथी होते हैं जो किसी भी पेशे को गति प्रदान करने में योगदान देते हैं।

उपरोक्त किसी भी करियर के लिए एमबीए की उपाधि जरूरी नहीं है, फिर भी करियर निर्माण क्षेत्र में इन्हें एमबीए धारी प्रोफेशनल्स से ज्यादा सम्मान और पैसा मिलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें