सोनिया गाँधी :- सोनिया गाँधी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को रात्रि 9.15 बजे इटली के तुरीन में कर्क लग्न में हुआ था। इनकी राशि मिथुन है। इनकी कुंडली में मालव्य महापुरुष योग, बुधादित्य योग, सुनफा योग, उभयचर योग, काहल योग, अमर योग, धन योग और दान योग हैं।
सोनिया की जन्मकुंडली में शनि वक्री होकर लग्न में स्थित है। वर्तमान समय में वह बुध ग्रह कहीं महादशा में शनि ग्रह की अंतर्दशा से गुजर रही है। शनि सप्तमेश व अष्टमेश है। गुरु षष्टेश व भाग्येश है। ऐसे में इस अंतर्दशा में इनकी प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ती नजर आती है।
सोनिया गाँधी की कुंडली में द्वितीय भाव का सिंह राशि का स्वामी सूर्य पंचम भाव में है। शुक्र ग्रह की दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि है। नतीजतन, उन्हें वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आने वाले समय में उनके नेतृत्व में कांग्रेस को देश में और सफलता मिलेगी।
ND
डॉ. मनमोहन सिंह : इनका जन्म 26 सितंबर, 1932 को दोपहर दो बजे पाकिस्तान के झेलम में धनु लग्न में हुआ। इनकी राशि कर्क है। देश में कर्क राशि वाले कई प्रधानमंत्री हो चुके हैं। इनकी कुंडली में भद्रक महापुरुष योग, सुनफा योग, शंख योग, नीच भंग राज योग, श्रीनाथ योग, बुधादित्य योग, हर्ष योग, धन योग और पूर्ण आयु योग है। वर्तमान समय में डॉ. मनमोहन सिंह राहु की महादशा और शुक्र की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस देश के अधिकांश प्रधानमंत्री राहु दशा के प्रभाव में बने हैं। इनमें इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी और अटल बिहारी वाजपेयी का नाम शामिल है। यह मनमोहन सिंह का अत्यंत अच्छा समय नहीं कहा जा सकता परंतु जन्मकुंडली में लग्न से तृतीय भाव में राहु कुंभ राशि में पराक्रम भाव में है। शुक्र ग्रह अकारक लग्न से अष्टम भाव में चंद्र के साथ स्थित है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वर्तमान दशा एवं अंतर्दशा तथा गोचरीय स्थिति के आधार पर प्रतीत होता कहा जा सकता है कि उनकी स्थिति में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा। प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यह अंतिम पारी होगी।
ND
राहुल गाँधी : राहुल गाँधी का जन्म 19 जून, 1970 को प्रातः 5.50 पर दिल्ली में मिथुन लग्न में हुआ है। इनकी राशि वृश्चिक है। राहुल की कुंडली में सशक्त राजयोग के अलावा अनफा योग, उभयचर योग, शुभ कर्तरी योग, कलानिधि योग, धन योग, सुमुख योग, बुद्धि चातुर्य योग और पूर्णायु योग भी हैं। एक मात्र ग्रह नीच के शनि इनकी कुंडली में हैं लेकिन इनसे भी नीच भंग राज योग बन रहा है। वर्तमान समय में उनकी कुंडली शक्तिशाली हो गई है। भविष्य में वे और शक्तिशाली होंगे।
राहुल की कुंडली में लग्न में सूर्य और मंगल, द्वितीय भाव में शुक्र, तृतीय एवं भाग्य भाव में केतु और राहु, पंचम में गुरु, एकादश में नीच के शनि, षष्ट भाव में नीच का चंद्र और द्वादश भाव में बुध है। वर्तमान समय में चंद्र ग्रह की महादशा में गुरु की अंतर्दशा 26 फरवरी, 2010 से 28 जून, 2011 तक रहेगी। आने वाले समय में ग्रहों के उत्तम योग के कारण राहुल कांग्रेस पार्टी को सशक्त एवं सफल नेतृत्व प्रदान करेंगे। इनके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार देश में सत्तारूढ़ होगी।
PTI
लालकृष्ण आडवाणी : आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर पाकिस्तान के हैदराबाद में वृश्चिक लग्न में हुआ है। इनका जन्म नक्षत्र अश्विनी और राशि मेष है। जन्मकुंडली में प्राप्त राजयोगों के द्वारा ही आडवाणी निरंतर पाँच दशक तक महत्वपूर्ण पदों पर बने रहे। इनकी कुंडली में बुधादित्य योग, उभयचर योग, नीच भंग राज योग, भारती योग, केंद्र त्रिकोण राज योग, हर्ष योग, सरल योग, धन योग, बुद्धि चातुर्य योग और पूर्णायु योग विद्यमान है।
वर्तमान समय में आडवाणी शनि ग्रह की महादशा और इसी ग्रह की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री का पद प्राप्त करने में हमेशा अड़चन रही है और हमेशा रहेगी। हालाँकि वे पार्टी के प्रमुख पंक्ति के नेता बने रहेंगे।
ND
मायावती : मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 को सायं 7.50 मिनट पर गाजियाबाद के बादलपुर में कर्क लग्न में हुआ है। इनकी जन्मराशि मकर है। जन्मकुंडली में प्राप्त उत्तम राजयोगों के कारण यह उत्तर प्रदेश की चौथी बार मुख्यमंत्री बनीं। इनकी कुंडली में बुधादित्य योग, केदार योग, केंद्र त्रिकोण राजयोग, महाभाग्य योग, चंद्रिका योग, सुनफा योग और शंख योग आदि हैं।
अगले लोकसभा चुनाव में भी वह खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेंगी लेकिन इनके सहयोगी ही इनकी राह में रोड़ा अटकाएँगे।