जॉनी लीवर ने दूसरों को अर्थात दर्शकों को बहुत हंसाया, पर कुंडली में सूर्य की स्थिति के प्रभाव से इनका जीवन शुरुआती दौर में पैसे की तकलीफ व कष्ट वाला रहा। अपने वालों से दूरी व दूसरों को सुख देना यह कला सूर्य का ही प्रभाव है।
सितंबर 2016 ठीक रहेगा, अक्टूबर 2016 में शारीरिक व संपत्ति संबंधी कष्ट आ सकता है, नवंबर-दिसंबर 2016 अच्छा रहेगा।
जनवरी 2017 मध्यम भाग्य वाला रहेगा, फरवरी-मार्च 2017 जॉनी के लिए कष्टदायक हो सकता है, अप्रैल 2017 ठीक-ठीक रहेगा, मई 2017 में पारिवारिक सुख रहेगा, जून 2017 किसी कार्य से अच्छा लाभ मिलेगा, जुलाई 2017 सामान्य रहेगा।