बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी, जिन्होंने पिछले 2 दशकों में कई हिट फिल्में दीं व सुपरस्टार जैसे पद पर आसीन रहकर अपनी कला से दर्शकों को मनमोहित करके रखा, ऐसी श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में जिस समय हुआ तब सूर्य का परिभ्रमण कर्क राशि पर था, जो पित्त संबंधी तकलीफ दे सकता है।
कुंडली में चन्द्र की स्थिति 11वें भाव में होने से श्रीदेवी को देश व बॉलीवुड में सम्मान व पद की प्राप्ति हुई है। चन्द्रमा के प्रभाव से लक्ष्मी का व भौतिक सुख प्राप्त हुआ।
मंगल श्रीदेवी को ऐश्वर्यवान बनाता है व अपने कार्य के प्रति कृतज्ञशील बनाता है। कुंडली में बुध की स्थिति ने श्रीदेवी को पराक्रमी बनाया व संपूर्ण सुख दिया, साथ ही उदार स्वभाव का बनाया।
कुंडली में गुरु के नवम भाव में होने व स्वराशि पर विराजमान होने से श्रीदेवी को यशस्वी, दार्शनिक बनाया।
शुक्र ने सुंदरता प्रदान की अर्थात शुक्र की स्थिति ने सबको मोहित कराया, ऐसी सुंदरता प्रदान की। श्रेष्ठ लोगों का प्रिय पात्र बनाया एवं श्रेष्ठ कर्म करने वाला स्वभाव दिया।
कुंडली में शनि की स्थिति क्रोधी स्वभाव का बनाती है। ध्यान दें, राहु पसली संबंधी तकलीफ दे सकता है।
सितंबर 2016 श्रीदेवी के लिए पारिवारिक सुख वाला रहेगा। अक्टूबर 2016 ठीक रहेगा। नवंबर-दिसंबर 2016 कुछ नया कार्य वाले रहेंगे।
जनवरी 2017 परेशानी (शारीरिक) दे सकता है। फरवरी-मार्च 2017 जीवन में नया मोड़ लेकर आएगा। अप्रैल 2017 में किसी से अनबन हो सकती है और वे किसी मुसीबत में आ सकती हैं। मई-जून 2017 अच्छा रहेगा। जुलाई 2017 ठीक-ठीक रहेगा।
इस वर्ष श्रीदेवी को शनि की शांति कराना चाहिए एवं मोती व मंगल का संयुक्त लॉकेट बनवाकर पहनना चाहिए।