एक करोड़ से अधिक हुई उत्तराखंड की आबादी

रविवार, 3 अप्रैल 2011 (09:25 IST)
साक्षरता दर में वृद्धि के साथ ही पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की आबादी एक करोड़ से अधिक हो गई है। जनसंख्या के मामले में यह राज्य देश में 20 वें स्थान पर है।

राज्य की जनगणना निदेशक स्नेहलता शर्मा ने बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता में 17वें और जनसंख्या में 20 वें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में उत्तराखंड की आबादी 84,89,349 थी, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 1,01,16,752 हो गई है। इसमें पुरुषों की संख्या 51,54,178 और महिलाओं की आबादी 49,62,574 है।

उन्होंने बताया कि देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों की आबादी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।

शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2001 में यह 71 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 79.63 फीसदी हो गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें