बयान में कहा गया कि एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश के कुलपति बलविंदर शुक्ला, एमिटी यूनिवर्सिटीज के समूह कुलपति गुरिंदर सिंह और हजारों छात्रों ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सुचारू एवं सफल सॉफ्ट लैंडिंग के लिए प्रार्थना की और परिसर में किए गए हवन में आहुति दी।
इसमें कहा गया कि अमेरिका की कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी से एक प्रतिनिधिमंडल भी इस हवन में शामिल हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में कॉलेज ऑफ बिजनेस, सीएसयू, यूएस के सीनियर एसोसिएट डीन ट्राविस मेनार्ड और इंटरनेशनल एनरोलमेंट सेंटर, सीएसयू, यूएस के निदेशक स्टीन वर्हुल्स्ट भी शामिल थे।