-रिपोर्ट एवं फोटो धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन (Lockdown) के पहले दिन यानी शनिवार को सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर बहुत ही कम ट्रैफिक दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि शहर में लॉकडाउन अब 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। दवाई की दुकानें जरूर खुली रहीं। बिचौली मर्दाना, कनाडिया रोड, पलासिया क्षेत्र, साकेत चौराहा, तिलक नगर, पिपलियाहाना चौराहा, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, अन्नपूर्णा क्षेत्र आदि स्थानों पर दुकानों आमतौर पर बंद ही रहीं। मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी लैब जरूर खुली रहीं।