पीएसएलवी ने फिर अपनी क्षमता साबित की

श्रीहरिकोटा। देश के भरोसेमंद धुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) ने लगातार 13वीं बार अपनी क्षमता साबित करते हुए बुधवार को भारत के पहले मानवरहित चंद्र अभियान का सफल प्रक्षेपण किया।

यहाँ स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से पीएसएलवी सी-11 ने धुएँ के गुबार के बीच अपनी उड़ान भरी। इसके साथ ही भारत चंद्रमा के अन्वेषण पर अभियान चलाने वाला छठा देश बन गया।

1993 में असफल शुरुआत के बाद पीएसएलवी ने लंबा सफर तय किया है। इसके बाद इसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस प्रक्षेपण वाहन के 13 विभिन्न संशोधित संस्करणों ने सफल प्रदर्शन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें