भारत है मेजबान तो पाक हुआ परेशान, शतरंज ओलंपियाड से वापस बुलाई टीम

गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (17:41 IST)
नई दिल्ली: भारत में आयोजित शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान के हटने के फैसले को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने अचानक शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया, खासकर जब उसकी टीम भारत पहुंच गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने से पीछे हटने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया।’’

उन्होंने बताया कि हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने अचानक शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया, खासकर जब उसकी टीम भारत पहुंच गई थी।उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि उनकी (पाकिस्तान) टीम यहां पहुंच गई है।

बागची ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ बयान देकर और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पीछे हटकर ऐसे आयोजन का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है।प्रवक्ता ने कहा कि वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है।
Koo App
44वां शतरंज ओलंपियाड’शतरंज की लंबी यात्रा का साक्षी रहा भारत, 95 साल के शतरंज ओलंपियाड के इतिहास में पहली बार न सिर्फ मेजबानी कर रहा है बल्कि शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले परंपरा की शुरुआत करने वाला पहला देश भी बन गया है।’ पढ़ें #NewIndiaSamachar https://newindiasamachar.pib.gov.in/WriteReadData/flipbook/2022/Jul/2nd/Hindi/index.html - पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 28 July 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी