Chhath puja shubh muhurat 2024 time: 07 नवंबर 2024 से चार दिन चलने वाला छठ महोत्सव प्रारंभ होने वाला गया है। पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सांध्य अर्घ्य और चौथे दिन उर्षा अर्घ्य की परंपरा है। इस दिन व्रत रखकर शाम को सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करके उनकी पूजा करते हैं इसके बाद अलगे दिन सुबह उषा अर्घ्य के साथ व्रत का पारण होगा। छठ पूजा को सूर्य षष्ठी, छठ, छठी, छठ पर्व, डाला पूजा तथा डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है।
षष्ठी तिथि प्रारम्भ- 07 नवंबर 2024 को सुबह 12:41 से।
षष्ठी तिथि समाप्त- 08 नवंबर 2024 को सुबह 12:34 तक।