छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान, मिजोरम में 53 फीसदी वोटिंग (Live Updates)

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (12:20 IST)
Election news update : छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी...


02:52 PM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान, मिजोरम में 53 फीसदी वोटिंग
सुकमा और कांकेर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कई जवान घायल।

02:50 PM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर दोपहर बाद एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक करीब 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

12:24 PM, 7th Nov
11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी तो मिजोरम में 27.74% वोटिंग। राजनांदगांव जिले में 11 बजे तक 19.99 प्रतिशत मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 36.10 फीसदी मतदान और बीजापुर में सबसे कम 9.11 फीसदी वोटिंग।
 

11:21 AM, 7th Nov
मिजरोम के सीएम जोरमथंगा ने डाला वोट, तकनीकी खामी की वजह से सुबह नहीं कर सके थे मतदान
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
वोट डालने से पहले पत्रकारों से बातचीत में जोरमथांगा ने कहा कि एमएनएफ वित्तीय बाधाओं के बावजूद विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन और विपक्षी दलों द्वारा अच्छे उम्मीदवार न उतार पाने समेत कई कारणों से चुनाव जीतेगी।
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली एमएनएफ ने इस बार सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने भी 40-40 उम्मीदवार उतारे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 39 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा इस बार 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने चार प्रत्याशी खड़े किए हैं। इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

10:37 AM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।
राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवार और मंत्री कवासी लखमा (कोंटा सीट) और मोहन मरकाम (कोंडागांव) तथा कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप (नारायणपुर) और सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर) और लता उसेंडी (कोंडागांव) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस विधानसभा चुनाव में महिला पुलिस आरक्षक सुमित्रा ने भी नारायणपुर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। वह 2018 में नक्सलवाद छोड़कर पुलिस में शामिल हुई थीं।

08:30 AM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से CRPF का एक निरीक्षक घायल हो गया है। आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया।

08:26 AM, 7th Nov
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर किया मतदान।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा मशीन खराब होने की वजह से वोट नहीं डाल सके। उन्होंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा। 

08:23 AM, 7th Nov
पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
<

छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023 >प्रधानमंत्री ने मणिपुर के लोगों से भी मतदान की अपील।


07:36 AM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ में पहले चरण लिए 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी। यहां दोपहर दोपहर 3 बजे होगा मतदान। शेष 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
नारायपणपुर से भाजपा उम्मीदवार नारायण कश्यप ने डाला वोट।
मिजोरम की 40 सीटों पर भी मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

07:35 AM, 7th Nov
कांकेर, कर्वधा, डोंगरगांव, बस्तर, जगदलपुर, राजनांदगाव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में चल रहा है मतदान। भानुप्रतापपुर, चित्रकोट, खैरागढ़, अंतागढ़, केशकाल में भी डाले जा रहे हैं वोट। मोहला मानपुर, बीजापुर, कोंटा में मतदान जारी।
पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे। जिनमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
पहले चरण के मतदान के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

07:34 AM, 7th Nov
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को। इस दिन राज्य की 70 सीटों पर होगा मतदान।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख