रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा इस बार मिशन 65 प्लस को पूरा करने को लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। राज्य में चौथी बार भाजपा सरकार बनाने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश को दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मिशन 65 प्लस को पूरा करने लिए शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर के दौरे पर है।
शाह करेंगे टिकट फाइनल : अमित शाह अपने दौरे के दौरान टिकट को लेकर भी पार्टी के नेताओं से फीडबैक लेंगे। खबर है कि पार्टी ने चुनाव को लेकर जो सर्वे कराए हैं, उसमें कई विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट सहीं नहीं है। सर्वे में कई मंत्रियों की स्थिति भी सहीं नहीं बताई गई है। ऐसे में शाह के दौरे के चलते कई विधायक और मंत्री टेंशन में हैं।