रायपुर। नवरात्रि में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने की संभावना है। सूबे में 12 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस अगले 2 से 4 दिनों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।
पहले चरण में बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 6 सीटों के लिए मतदान होना है। पहले चरण की जिन 18 सीटों पर मतदान होगा, उनमें कांग्रेस ने 2013 के चुनाव में भाजपा को पटखनी देते हुए 12 सीटों पर कब्जा जमाया था।
अगर इस बार कांग्रेस के टिकट के संभावित दावेदारों की बात की जाए तो पार्टी अपने अधिकांश विधायकों को फिर से टिकट देने जा रही है। पहले चरण में सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में पार्टी अपने उम्मीदवार से भाजपा को चौंका सकती है। मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुकाबला करने और उनको घेरने के लिए पार्टी सूबे में कांग्रेस के अपने सबसे वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को उतारने की चर्चा भी जोरों से चल रही है।
कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बुधवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इनमें नाम तय होने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए जाएंगे। 12 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना है, जहां इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।