छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाए भाजपा की मदद करने के आरोप

विशेष प्रतिनिधि

रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (11:52 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रभाव वाले राजनांदगांव में पहले चरण में चुनाव करने को लेकर भी आयोग को कठघरे में खड़ा किया है। 
 
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भाजपा को फायदा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि राजनांदगांव सामान्य सीट है जो नक्सल प्रभावित नहीं है, ऐसे में इस सीट पर पहले चरण में चुनाव नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने मांग की कर्वधा, पंडरिया सिहावा ऐसी सीटें हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाका है।
 
कांग्रेस की मांग की है कि राजनांदगांव में दूसरे चरण में मतदान हो जबकि नक्सल प्रभावित चार सीटों को पहले चरण में 18 सीटों के साथ शामिल करके पहले चरण में मतदान कराए जाएं। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस  ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है। 
 
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया ने सूबे में दो चरण में चुनाव कराने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पूनिया का कहना है कि जब मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में एक चरण में चुनाव हो रहा है तो छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग क्यों हो रही है। 
 
पीएल पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से ही चुनाव आयोग से एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया था जिसमें नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को और 78 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी