कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भाजपा को फायदा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि राजनांदगांव सामान्य सीट है जो नक्सल प्रभावित नहीं है, ऐसे में इस सीट पर पहले चरण में चुनाव नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने मांग की कर्वधा, पंडरिया सिहावा ऐसी सीटें हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाका है।
पीएल पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से ही चुनाव आयोग से एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया था जिसमें नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को और 78 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है।