छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, दो चरणों में होगा मतदान
शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (16:19 IST)
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा। हालांकि शनिवार को तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत की घोषणा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को होगा, वहीं अन्य सीटों पर 20 नवंबर में चुनाव होंगे।
वर्तमान में राज्य में रमनसिंह के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है। 2013 में भाजपा को 90 में से 49 सीटें मिली थीं। इस बार राज्य में अजित जोगी की पार्टी और मायावती की पार्टी का गठबंधन होने से त्रिकोणीय मुकाबले की पूरी संभावना है।