छत्तीसगढ़ : मतदान से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामेंगे भाजपा का हाथ

रविवार, 11 नवंबर 2018 (23:42 IST)
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे सोमवार को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।
 
साहू ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और सांसद ताम्रध्वज साहू पर प्रताड़ित करने और साहू समाज को उपेक्षित करने का आरोप लगाया है।
 
पत्र में साहू ने लिखा कि वे पांच साल से पार्टी के उपाध्यक्ष है, लेकिन उनकी कोई पूछपरख नहीं होती, ना ही उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण से एक महिला प्रत्याशी का बी फार्म काटकर खुद उनकी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। घनाराम साहू ने कहा कि चुनाव के दौरान उनकी उपेक्षा की जा रही है और इस कारण वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।
 
साहू ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष को पोस्ट से भेजा है और उसकी एक प्रति सीएम हाउस को भी भेजी है। साहू सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी