भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू से मिलकर उन्हें प्रचार सामग्री पहुंचाने में हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। साहू को उन्होंने बताया कि वाहनों को चेक पोस्टों पर रोका जा रहा है और प्रचार सामग्री को जब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री पहुंचाने के लिए महज 1 वाहन की अनुमति दी गई है, जो कि इतने बड़े राज्य के लिए काफी नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह समस्या सिर्फ उनके साथ ही नहीं हो रही है, दूसरे प्रमुख दलों को भी इससे जूझना पड़ रहा है। अगर आयोग और वाहनों की अनुमति नहीं देता है तो वह स्वयं राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।