छत्तीसगढ़ में जीत के चौके के लिए रमन सिंह अपनाएंगे 'अम्मा फॉर्मूला'...

विशेष प्रतिनिधि

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (14:25 IST)
चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार वोटरों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुख्यमंत्री रमन सिंह इन दिनों लगातार लोगों को सौगातें दे रहे हैं। बीजेपी सरकार अब लोगों को मुफ्त में कुकर बांटने की तैयारी में है।
 
ऐसा नहीं है कि रमन सरकार पहली बार लोगों को घर-परिवार में उपयोग करने वाला सामान देने जा रही है। इससे पहले रमन सरकार राज्य की जनता को टिफिन, मोबाइल, साइकल, चरण पादुका, साड़ी, कंबल और सिलाई मशीन जैसी घर की जरूरतों का सामान बांट चुकी है।
 
अब जब राज्य में चुनाव होने में बहुत ही कम समय रह गया है, तब रमन सरकार लोगों को ब्रांडेड कुकर देने की तैयारी कर रही है। सरकार ये कुकर अंत्योदय योजना के तहत देगी। सरकार की योजना के तहत पहले इसे आदिवासी इलाकों में दिया जाएगा, जो राज्य में सरकार बनाने के लिए सबसे बड़ा वोट बैंक है।
 
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों को घरेलू उपयोग में आने वाला सामान दिया था। इसके बाद देश के कई राज्यों की सरकारों ने वोटरों को रिझाने के लिए ऐसी सौगात देने का चलन अपना लिया। छत्तीसगढ़ में भी रमन सरकार चुनावी साल में लोगों पहले ही टिफिन और चप्पल बांट चुकी है और अब टिफिन बांटने की तैयारी में है।
 
ऐसे में अब देखना होगा कि चुनावी साल में ये सौगातें क्या बीजेपी के वोट बैंक में बदल पाएंगी या नहीं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी