छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राज्य में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने का दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस का सत्ता में आना तय है।
जोगी ने कोटा विधानसभा क्षेत्र के साज बेहरा मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद कहा कि राज्य में तीसरी किसी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है और कांग्रेस एवं भाजपा में ही मुख्य मुकाबला है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। सबसे अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भारी मतदान बदलाव का सूचक है।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने किसे वोट दिया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि मतदान गोपनीय होता है, इस कारण इसका खुलासा वे नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस सीट से उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी चुनाव मैदान में है। जोगी का गाँव जोगीडोगरी कोटा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है और वे यहीं से मतदाता हैं।