मुंगेली (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के असली शेर तो वे हैं, उनसे डरकर भाजपा ने गुजरात से नकली शेर बुलाया है।
जोगी ने मुंगेली क्षेत्र के पथरिया में शुक्रवार को एक बड़ी चुनावी सभा में कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के पक्ष में माहौल की आहट मिलते ही हार के भय से भाजपा बौखला गई है। उनसे डरकर भाजपा ने गुजरात से नकली शेर बुलाया है।
मोदी सफेद झूठ के जरिए बड़े बड़े सपने दिखा रहे हैं, लेकिन राज्य के लोगों को वे गुमराह नहीं कर सकते। यहां के लोगों ने 10 वर्षों की लूट-खसोट को सहन किया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के असली शेर वे हैं और नकली शेर से भाजपा को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास योग्य नेताओं की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में मोदी और भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने लोगों से सब्जबाग दिखाने वालों को सबक सिखाने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, सरकार बनते ही उनको पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा। (वार्ता)