रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए हो रहे पहले दौर के चुनाव में जहां मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी जहां एक भी वोट नहीं पड़ा।
हालांकि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बस्तर इलाके में भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए हैं। इसके बाद अति संवेदनशील व नक्सलियों प्रभाव वाले इलाके किस्टाराम, गोलापल्ली व जगरगुंडा में एक भी वोट नहीं पड़े हैं।