इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा (35), पीएलजीए बटालियन नंबर के सदस्य रमेश उर्फ कलमू (23), कवासी मासा (35), प्रवीण उर्फ संजीव (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पार्टी सदस्या परस्की पांडे (22), पार्टी सदस्य माड़वी जोगा (20), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य सन्नु दादा का गार्ड नुप्पो लच्छु (25), पार्टी सदस्य पोड़ियाम सुखराम (24) और प्लाटून नंबर 4 का डिप्टी कमांडर दूधी भीमा (37) पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था।
ALSO READ: Chhattisgarh : नारायणपुर में 8 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 11 पर एक-एक लाख और 7 पर था 50-50 लाख का इनाम