33 नक्सलियों पर लाखों के इनाम थे : अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 33 नक्सलियों में 5-5 लाख रुपए के इनामी किकिड़ देवे (30) और मनोज उर्फ दूधी बुधरा (28) तथा 2-2 लाख रुपए के इनामी माड़वी भीमा (30), माड़वी सोमड़ी (48), संगीता (24), माड़वी कोसी (24), वंजाम सन्नी (24), माड़वी मंगली (35), ताती बंडी (35), माड़वी लक्ष्मण (65), दूधी दुला (40), कलमू हिड़मा (40) तथा रव्वा बीड़े (35) शामिल हैं, वहीं नक्सली पुनेम जोगा और नुप्पो पोज्जे पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि 22 नक्सली माड़ डिवीजन और नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय थे, वहीं 11 नक्सली फुलबगड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे।
ALSO READ: नीमच में CRPF की परेड में शामिल हुए अमित शाह, नक्सलवाद खत्म करने की दिखी तैयारी