बस्तर पुलिस ने एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इलाके में कई नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी जान गंवाई है, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से तथा दूसरा विशेष कार्य बल से था। दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।