क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। क्रिसमस सेलिब्रेशन 1 सप्ताह पहले शुरू हो जाता है। जगह-जगह लाइटिंग लगाई जाती है, क्रिसमस पार्टी की जाती है, इन दिनों के कई सारे स्वीट् और केक भी बनाए जाते हैं। लेकिन इस इस बार फिर से कोविड की वजह से कई सारी जगहों पर जश्न नहीं बने इसके लिए नाइट कर्फ्यू लगा लगा दिया गया है। एक बार फिर से लोग इस असमंजस में पड़ गए है कि क्या करें, क्या न करें। तो आइए जानते हैं इस बार क्रिसमस कुछ खास तरह से बनाए तो आइए जानते हैं 5 दिलचस्प आइडिया -
1. कोविड वॉरियर्स को गिफ्ट - जी हां, कोविड वॉरियर्स ने भी एक सांता बनकर ही लोगों की जान बचाई है। सफेद पोशाक में कोई नहीं जानता की वे कौन हैं, बस इस अदृश्य दुश्मन से लोगों के उपचार में हर संभव मदद की। तो अब क्रिसमस पर आप उनके लिए सांता बनकर कुछ गिफ्ट उनके घर पहुंचा सकते हैं।
4. वर्चुअल ट्री डेकोरेशन - जी हां, जिस तरह से कोविड का खतरा बढ़ने लगा है उसे देखते हुए वर्चुअल सेलिब्रेट करना सही है। ऐसे में आप वर्चुअल क्रिसमस ट्री डेकोरेशन प्रतियोगिता रख सकते हैं। जिससे सभी दूर रहते हुए अच्छे से क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं।
5. क्रिसमस सांता पार्टी - जी हां, क्रिसमस पर गिफ्ट का बहुत महत्व होता है। अलग -अलग तरह से सेलिब्रेट कर गिफ्ट भी दिए जाते हैं। ऐसे में आप किसी के लिए सांता बनकर अपने पसंदीदा को गिफ्ट दे सकते हैं। किसी के चेहरे पर मुस्कान ला कर आपको भी खुशी होगी। तो कुछ इस तरह से बार क्रिसमस को थोड़ा अलग अंदाज में सेलिब्रेट करें।