मुक्केबाजी में सोने की बौछार शुरु, अमित पंघल और नीतू गंघास ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराया

रविवार, 7 अगस्त 2022 (15:27 IST)
भारतीय मुक्केबाज़ अमित पंघल और नीतू घंघस ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय मुक्केबाज़ी का परचम लहराते हुए अपने-अपने फाइनल जीतकर स्वर्ण हासिल किये।


अमित पंघल ने पुरुष 51 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियेरेन मैकडॉनल्ड को मात देकर सोने का तमगा हासिल किया। गोल्डकोस्ट 2018 खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट अमित ने मैच की शुरुआत से ही कियेरेन पर मुक्कों की बारिश कर दी और पहले राउंड में ही अपने विपक्षी को कई चोटें पहुंचायीं। दूसरे राउंड में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमित ने 4-0 के एकतरफा फैसले से स्वर्ण हासिल किया।

दूसरी ओर, नीतू घंघस ने महिला 48 किग्रा फाइनल में मेज़बान इंग्लैंड की मुक्केबाज़ डेमी जेड को मात देकर स्वर्ण जीता। दो बार की विश्व यूथ चैंपियन नीतू ने अपनी विपक्षी को 4-0 के एकतरफा फैसले से मात दी।(वार्ता)
Koo App
Commonwealth Games : भारतीय पहलवानों की धूम, क्रिकेट और हॉकी ने फाइनल में किया प्रवेश TG Link: https://t.me/pbns_india/29858 - Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@pbns_india) 7 Aug 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी