काँच के बर्तन

ND
- काँच के बर्तन नमक मिले पानी से हल्के हाथ से रगड़ें, साफ हो जाएँगे।

- गिलास आदि को नील के पानी से धोएँ, नए से रहेंगे।

- किचन और अतिरिक्त जगह के खिड़की और दरवाजों के शीशे चमकाने के लिए प्याज उबालकर पानी छान लें। उसमें साबुन मिलाकर स्पंज से साफ करें, फिर पानी से धोएँ। खिड़की-दरवाजे चमक जाएँगे।

- रसोई का काम करते समय यदि चश्मा बार-बार धुँधला हो जाता है तो चश्मे के शीशे पर जरा-सा सूखा साबुन मलिए और चमकाइए। भाप उस पर ठहरेगी नहीं।

- शीशे पर से पेंट के दाग मिट्टी के तेल से साफ करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें