चोकर का उपयोग...

ND

- सामान्यतः महिलाएँ आटे को छानकर चोकर फेंक देती हैं जबकि चोकर में ही पौष्टिकता होती है। अतः आटा बिना छना हुआ अर्थात चोकर सहित ही उपयोग में लाना चाहिए।

- जिस बर्तन में सब्जी बनानी हो, उसका आकार सब्जी की मात्रा के अनुसार ही लेना चाहिए। सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए मीठे सोडे का प्रयोग न करें। इसके प्रयोग से विटामिन बड़ी तेजी से नष्ट हो जाते हैं।

- खाना बार-बार गर्म करने से पौष्टिक तत्वों में कमी आ जाती है।

- सब्जियों को ढँककर पकाना चाहिए।

- खाना बनाते समय प्रेशर कुकर का प्रयोग करने से समय व ईंधन की बचत होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें