फायल पेपर का उपयोग

ND

- केक बनाते समय डिब्बे के अंदर फायल पेपर बिछा दें। चिकनाई कम लगेगी और केक तले में चिपकेगा नहीं।

- मिर्च मसालों को सीलन से बचाने के लिए फायल पेपर में लपेट कर रखें।

- चटके हुए अंडे को फायल पेपर में लपेट कर उबालें, इससे अंडा फैलेगा नहीं।

- बचे हुए खाने को फायल पेपर में लपेटकर फ्रिज में रखें। मिठाई, पेस्ट्री व केक को भी फायल पेपर में लपेटकर रखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें