साफ रखें फ्रिज की बोतल

ND

- फ्रिज में रखी पानी की बोतलों पर लगे धब्बों को साफ करने के लिए पानी में एक चम्मच कपड़े धोने का सोड़ा डालें व पानी को उबाल लें। इस पानी में बोतलों को आधा घंटा डुबोकर रखें। फिर ब्रश से साफ करके पानी से धोएँ। बोतलें नई जैसी दिखने लगेंगी।

- प्लास्टिक की बाल्टी, टब व अन्य सामग्री साफ करने के लिए इन पर मिट्टी का तेल लगाकर इन्हें एक घंटे के लिए धूप में रखें। बाद में साबुन के पानी से साफ करें और अंत में साफ पानी से धोएँ। प्लास्टिक की सामग्रियों में नई चमक आ जाएगी।

- काँच की क्रॉकरी बोरेक्स के घोल से साफ करें। दाग-धब्बे दूर हो जाएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें