पराठे स्वादिष्ट बनाएँ

ND
- पराठे बनाते समय आटे में एक उबला आलू और अजवाइन डालें। ऊपर से एक चम्मच मक्खन डालें। पराठे स्वादिष्ट लगेंगे।

- भजिया, मँगोड़े, आलू टिक्की सर्व करते समय ऊपर से चाट मसाला छिड़क दीजिए। मजा दोगुना हो जाएगा।

- नींबू को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए नींबू को एक जार में भरकर फ्रिज में रखें। नींबू खराब नहीं होंगे और उनका रंग भी बरकरार रहेगा।

- करी पत्ते ताजा रखने के लिए पत्तों को थोड़ी देर सोडे के पानी में डुबो कर रखें फिर पत्तियों को कपड़े पर सुखाकर हवाबंद डिब्बे में डालकर फ्रिज में रख दें।

वेबदुनिया पर पढ़ें