राजस्थान में Corona virus के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 हुई

शुक्रवार, 8 मई 2020 (11:28 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 1 और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। इस बीच 26 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गई है।
ALSO READ: Corona Effect: राजस्थान ने सीमाएं सील की, बिना अनुमति प्रवेश नहीं
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर में 1 और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 100 हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
इस बीच राज्य में शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 6, पाली में 5 और उदयपुर, झालावाड़ एवं अजमेर में 2-2 नए मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,453 हो गई है।
ALSO READ: राजस्थान में भाजपा ने बांटे 1 करोड़ से ज्यादा भोजन के पैकेट
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी