जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 1 और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। इस बीच 26 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गई है।
इस बीच राज्य में शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 6, पाली में 5 और उदयपुर, झालावाड़ एवं अजमेर में 2-2 नए मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,453 हो गई है।