भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले का महगवां परियट गांव शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला गांव बन गया है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महगवां परियट ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में दर्ज 1,002 व्यक्तियों में से 956 पात्र व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 का टीका लगाया गया। शेष 46 व्यक्तियों में कोरोनावायरस संक्रमण से हाल ही में ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलाएं और गांव से बाहर रहने वाले लोग शामिल हैं।
पनागर से विधायक सुशील तिवारी इंदु ने महगवां परियट गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों और टीकाकरण के कार्य में लगे सभी दलों को बधाई दी। उन्होंने विधायक निधि से ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। विधायक ने टीकाकरण कराने वाली 102 वर्षीय तिज्जोबाई और 100 वर्षीय त्रिवेणी बाई को टीकाकरण के प्रति अभूतपूर्व उत्साह दिखाने के लिए 5-5 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया।
अनुमंडल अधिकारी एनएस अरजरिया ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य में ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि गांव में लोग खुद टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र आ रहे थे, साथ ही बीमार, बुजुर्ग व दिव्यांगों की जानकारी भी दे रहे थे ताकि उन्हें घर जाकर टीका लगाया जा सके। (भाषा)