कोरोना काल में रद्द नहीं की 12वीं की परीक्षाएं, 10 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

गुरुवार, 17 जून 2021 (13:55 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं करने वाले 10 राज्यों को गुरुवार को नोटिस जारी किया। 

ALSO READ: CBSE रिजल्ट 31 जुलाई तक, अंकों का फॉर्मूला तय
सुप्रीम कोर्ट कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कराने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। 
 
सीबीएसई (CBSE) रिजल्ट का क्या फॉर्मूला होगा इस बारे में सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है। यह भी कहा गया है कि 31 जुलाई तक परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे।
 
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जो फॉर्मूला पेश किया है उसके अनुसार 30 अंक 10वीं के मुख्‍य विषयों के आधार पर, 30 अंक 11वीं के आधार पर और 40 अंक बारहवीं के यूनिट टेस्ट के आधार पर तय किए जाएंगे।

हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अपील करने का अधिकार भी होगा। सीबीएसई ने यह भी कहा है कि अंक देने में भेदभाव न हो इसके जिम्मेदारी रिजल्ट कमेटी की रहेगी।
 
उल्लेखनीय कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सरकार ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। सीबीएसई के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी