Corona Virus को लेकर सफाई पर सख्ती, सड़क पर थूकने वालों से 1 दिन में वसूला 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना

गुरुवार, 19 मार्च 2020 (10:29 IST)
मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्क हैं। कोरोना वायरस को लेकर सफाई पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
 
मुंबई में भी बीएमसी द्वारा सफाई पर सख्ती की जा रही है। बीएमसी ने सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों से 1,000 रुपए जर्माना वसूलना शुरू कर दिया है।
ALSO READ: Corona का खौफ, मुंबई में 7 मंजिला इमारत को कराया सेनेटाइज
बीएमसी ने बीते 1 दिन में 111 लोगों से 1 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया है। साफ-सफाई की निगरानी के लिए खासतौर पर मार्शलों को तैनात किया गया है।
 
बीएमसी का कहना है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर थूकने से बीमारी फैलने की आशंका रहती है इसलिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
 
बीएमसी ने पहले-पहले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से 200 रुपए का जुर्माना रखा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,000 रुपए किया गया है।
 
बीएमसी का कहना है कि जुर्माने की बढ़ी रकम के कारण लोग सड़कों पर थूकने से बचेंगे। बीएमसी ने बुधवार शाम तक 111 लोगों से 1 लाख 11 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना वायरस से मौत का मामला भी सामने आया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी