इटली में अब तक 2,000 से ज्यादा लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,207 नए मरीज सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 35,000 से अधिक हो गई है।
चीन में सामने नहीं आया एक भी घरेलू मामला : चीन में कोरोना वायरस के मामले जनवरी में दर्ज करना शुरू किए जाने के बाद से पहली बार गुरुवार को ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से 'आयातित' संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों से संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं और यह आंकड़ा पिछले 2 सप्ताह में सर्वाधिक है।
ईरान में बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा : ईरान में भी 147 लोगों की और मौत हो गई है। इससे देश में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,135 हो गया है। ईरान इस समय पश्चिम एशिया में इस बीमारी का केंद्र बना हुआ है।