मंत्रालय के मुताबिक, 13-14 मई को अमेरिका, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ओमान, ब्रिटन और जापान से अहम खेप मिलीं, जिनमें 157 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 900 ऑक्सीजन सिलेंडर और 338 वेंटिलेटर/बाइपेप/सीपेप शामिल थे। मंत्रालय के मुताबिक, इन देशों से इस खेप में रेमडेसिविर की 68810 शीशियों के साथ ही टोसिलिजुमैब की 1000 यूनिट भी प्राप्त हुईं।