मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) व ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) समेत अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।
पेगू ने बैठक के बाद कहा, कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर 2021 की 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए शनिवार को एक-एक कमेटी बनाई जाएगी, जो परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला सुझाएगी।
पेगु ने कहा, परिणाम रिकॉर्ड आधारित होंगे, विषय आधारित नहीं। वे स्कूलों और बोर्डों में उपलब्ध रिकॉर्ड पर आधारित होंगे। मंत्री ने कहा कि दोनों समितियां एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश कर देंगी और 31 जुलाई तक दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।(भाषा)