इंदौर से सटे दूसरे जिले उज्जैन देवास और धार में भी कोरोनावायरस संक्रमण के न केवल मामले बढ़ रहे हैं बल्कि लगातार होने वाली मौतों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। इंदौर में 300 मौतों के अलावा भोपाल में 142, उज्जैन में 71, सागर में 26, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 20, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में 9, धार में 9 और नीमच में 8 लोगों की मौत हुई है।