INS Shivaji के 12 प्रशिक्षु नौसैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित

बुधवार, 24 जून 2020 (10:58 IST)
पुणे। भारतीय नौसेना के अग्रणी प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में से एक लोनावला के आईएनएस शिवाजी के कम से कम 12 प्रशिक्षु नौसैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
 
नौसेना स्टेशन की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां कोविड-19 का पहला मामला 18 जून को सामने आया था और संक्रमित कैडेट 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों के जत्थे का हिस्सा था, जो इस महीने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद यहां वापस लौटे थे।
ALSO READ: राहत वाली खबर : मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम, रिकवरी रेट भी 76 के पार
इसमें बताया गया कि जून के पहले हफ्ते में वापस लौटे इन प्रशिक्षु नौसैनिकों को प्रतिष्ठान में बनाए गए क्वारंटाइनमें 14 दिन रखा गया था। इस अवधि के दौरान इनमें से 1 में संक्रमण के लक्षण नजर आए और 18 जून को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके बाद क्वारंटाइन में उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई। इन 157 प्रशिक्षु नौसैनिकों में से 12 संक्रमित पाए गए। इसमें कहा गया कि चूंकि संक्रमण एक क्वारंटाइन तक ही सीमित था इसलिए इसके प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों अथवा लोगों तक फैलने की आशंका नहीं है। हालांकि इसे फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी