कानपुर में तबलीगी जमात के संपर्क में आए मदरसे के 13 छात्र कोविड 19 से संक्रमित

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (11:50 IST)
कानपुर (उप्र)। जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं।
ALSO READ: कानपुर में बाहर से आए 1200 लोगों को किया क्वारंटाइन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले। ये नमूने उन लोगों के हैं, जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं और यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाए गए थे।
ALSO READ: कानपुर में 6 तबलीगी जमाती Corona को मात देकर स्वस्थ हुए
शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड-19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है। सभी मरीजों के संपर्क के कौन-कौन अन्य लोग आए, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
 
कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी