इससे पहले, जेल के 29 विचाराधीन कैदियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन को कर्मचारियों के नमूने लेने भेजा गया था। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि दो अधिकारियों समेत 14 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बुधवार को संक्रमण के 114 नए मामले सामने आने के बाद औरंगाबाद में कोविड-19 के कुल मामले 2,264 हो गए। अब तक कुल 1283 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 865 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (भाषा)