इंदौर में कोरोना की मृत्यु दर घटी, 142 नए Corona मरीज मिले, 6683 लोग स्वस्थ हुए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (01:16 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर महानगर इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या में अचानक कमी आई है। सोमवार को सिर्फ एक कोरोना मरीज की मौत हुई। अब तक 345 मरीज कोरोना से जान गंवा बैठे हैं। शहर में मृत्यु दर भले ही कम हुई हो लेकिन नए संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 10191 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 6683 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
 
उक्त जानकारी सोमवार को रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में 1856 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1704 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 142 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10191 हो गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार सोमवार को 2406 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 80 हजार 664 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। विभिन्न अस्पतालों से 65 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 6683 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3163 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
कमिश्नर ने PPE किट पहनकर निरीक्षण किया : इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित एमआरटीबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीपीई किट पहनकर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछले लगभग छ: माह से कठिन और विपरीत परिस्थितयों में कार्य कर रहे डॉक्टर्स और अन्य स्टॉफ का हौसला बढ़ाया। उन्होंने डॉक्टर्स और स्टॉफ की चुनौतियों को समझा। 
 
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स और स्टॉफ कोरोना के खिलाफ पूर्ण समर्पण और निष्ठा भाव से लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। गर्मियों में भी पीपीई किट पहनकर कार्य करना बड़ी चुनौती था। इसके बावजूद भी उन्होंने बेहतर कार्य किया। डॉक्टर्स एवं स्टॉफ जिस तरह से कार्य कर रहे है, वह सराहनीय है। अस्पताल में बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। रिकवरी रेट अच्छा है। डॉक्टर्स और स्टॉफ के प्रयास देखकर कह सकते है कि कोरोना से हम निश्चित ही जीतेंगे।
 
30 मिनिट के भीतर प्राप्त होगी कोरोना जांच रिपोर्ट : इंदौर जिले में कोरोना की जांच के लिए एक और अभिनव पहल शुरू की जा रही है। जिले में अब एंटीजन टेस्ट कराई जाएगी। इसके माध्यम से 30 मिनिट के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी। इसके लिए राज्य शासन से 12 हजार 500 रेपिड एंटीजन किट इंदौर जिले को प्राप्त हुई हैं। मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग हो। इस दिशा में यह जांच बेहद कारगर साबित होगी। जांच के लिए 89 दल बनाए गए है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस जांच के माध्यम से तुरंत टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होगी। इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तुरंत उपचार प्रारंभ किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए। सभी एडीएम और एसडीएम भी इस दिशा में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करें। प्रति दिन इस प्रक्रिया से 1200 से 1300 जांच प्रति दिन की जाए।

18 अगस्त से किट का वितरण : इस जांच के लिए सभी दल के पास किट रहेगी। दल के सदस्य सैंपल लेंगे। तुरंत किट में लगाकर उसकी विधिवत जांच करेंगे। जांच का परिणाम 15 से 30 मिनिट के भीतर मौके पर ही प्राप्त हो जाएगा। 18 अगस्त से सभी दलों को किट का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

जांच के लिए 89 दल बनाए गए है। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण आर.आर.टी. के 25 दल शहरी व ग्रामीण फीवर क्लिनिक के 44 सेम्पलिंग दल, ग्रामीण रेंडम सेम्पलिंग के 9 दल शामिल हैं। सभी एसडीएम के पास एक-एक दल इस जांच के लिए रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी तीन दल रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी